नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के बाद भी कई लोग फैल क्यों हो जाते हैं? | Why Successful People Fail in Network Marketing in Hindi

दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के बाद भी कई लोग फैल क्यों हो जाते हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए हैं।

 

Why Successful People Fail in Network Marketing in Hindi

इस आर्टिकल में मैं आप सभी को बताऊंगा Why Successful People Fail in Network Marketing के बारे में। आपने अक्सर देखा होगा कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता तो हासिल कर लेते हैं लेकिन बहुत जल्द ही उनकी टीम बिखर जाती है और वे फिर से उसी कंडीशन में आ जाते हैं जहां से उन्होंने शुरू किया था। तो दोस्तों अगर आप जानना चाहते हैं की ऐसा क्यों होता है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़े क्योंकि इसमें मैं 5 ऐसे कारणों के बारे में बताऊंगा जिसके वजह से कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होने के बाद भी फैल हो जाते हैं। 

दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब बने रहना है तो ये पांच गलतियां कभी मत करना।

Why Successful People Fail in Network Marketing

1. Arrogance

कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में सफल होने के बाद Arrogant हो जाते हैं, वे अपने आप को सबसे ऊंचा दिखाने की कोशिश करते हैं उनको लगता है की उन्होंने बहुत बड़ा काम कर लिया है और उनके जैसा कोई नहीं कर सकता। और दूसरों को नीचा दिखाने लगते हैं। जबकि एक सफल इंसान को Humble होने की जरूरत, अगर आप किसी काम में कामयाब होते हैं तो दूसरों को भी सफल होने के लिए Inspire करना चाहिए, अपने टीम को गाइड करना चाहिए, उन्हे मोटीवेट करना चाहिए। लेकिन कई लोग कामयाब हो जाने के बाद अपने टीम से मतलब रखना ही बंद कर देते हैं और नतीजा यह होता है की धीरे धीरे उनके टीम का संतुलन बिगड़ने लगता है और एक दिन पूरी टीम बिखर जाती है।

2. Comfort Zone

कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में थोड़े से कामयाब हो जाने के बाद Comfort Zone में चले जाते हैं, उनको लगता है की हमने बहुत बड़ी सफलता हासिल कर ली है और जिस तरह से वह पहले मेहनत करते थे वैसा काम करना बंद कर देते हैं, कई लोग नेटवर्क मार्केटिंग में अक्सर यह गलती करते हैं की जब उनकी कुछ टीम बढ़ जाती है या वे थोड़े बहुत इस बिजनेस के बारे में सीख जाते हैं। उसके बाद वे प्रोस्पेक्टिंग करना ही छोड़ देते हैं या सीखना ही बंद कर देते हैं। और अपने टीम पर निर्भर हो जाते है। लेकिन दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग की बुलंदियों पर पहुंचना है तो कभी भी अपने Efforts को कम ना करें, कभी भी सीखना बंद ना करें। 

3. Stop Inovating

दोस्तों कोई भी चीज हमेशा एक जैसा नही रहता उसमे हमेशा कुछ ना कुछ बदलाव की जरूरत पड़ती ही है, कई लोग सफलता की बुलंदियों पर पहुंचने के बाद भी फैल हो जाते हैं क्योंकि वे खुद को अपग्रेड नही करते है और जमाने के साथ नहीं चलते। इसके कई उदाहरण हैं जैसे एक समय में नोकिया लूमिया जैसे फोन बहुत फेमस थे लेकिन उन्होंने समय के साथ बदलाव नहीं किया और आज वे मार्केट से बाहर हो गए। एक समय पे राजदूत बाइक बहुत फेमस था, एंबेसडर कार बहुत फेमस था, ऐसे हजारों उदाहरण हैं जिन्होंने समय के साथ खुद को अपग्रेड नही किया और आज पूरी तरह से मार्केट से बाहर हो गए। तो दोस्तों इस बात को आपको समझना होगा की लाइफ में हमेशा कामयाब बने रहना है तो कभी भी Inovation करना बंद ना करें। हमेशा कुछ नया ट्राई करें और जमाने के साथ चले। नेटवर्क मार्केटिंग में कई लोग पुराने तरीके से ही बिजनेस करते हैं और खुद को इंप्रूव नही करते जिसके वजह से उन्हें फेलियर का सामना करना पड़ता है।

4. Never Take Things Granted

दोस्तों काम चाहे कोई भी हो आपकी सफलता में किसी ना किसी का हाथ जरूर होता है, या किसी का थोड़ा बहुत योगदान जरूर रहता है लेकिन कई लोग सफल हो जाने के बाद उन्हें भूल जाते हैं या उस तरह से उन्हें ट्रीट नही करते जैसे वे कामयाब होने से पहले करते थे। आपने ऐसे कई कई रेस्टोरेंट देखा होगा जब वे नई होती है तो वो लोग सर्विस बहुत अच्छा देते हैं जब उनके पास कस्टमर बहुत कम होते हैं तो वे उनसे बहुत अच्छे से ट्रीट करते हैं। लेकिन जैसे ही उनका बिजनेस चलने लगता है या उनका रेस्टोरेंट बड़ा हो जाता है उसके बाद वे अपने कस्टमर को अच्छी सर्विस देना भी बंद कर देते हैं। कई लोग तो खाना ऑर्डर करने के बाद भी बैठे रहते हैं और उन्हें कोई ध्यान नहीं देता। और यहीं से Downfall की शुरुआत होती है, वे लोग पहले जैसा सर्विस देना बंद कर देते हैं जिसके वजह से उन्हें बाद में फैलियर का सामना करना पड़ता है।

5. Jack of All is Master of Non

कई बार जब लोग किसी काम के सफल होने लगते हैं तो फिर वे साथ साथ दूसरे काम में भी हाथ मारना शुरू कर देते हैं। उनको लगता है की एक साथ ही सब हो जाए और सब के चक्कर में उनका कोई भी काम सफल नहीं हो पाता। इसलिए दोस्तों अगर आप कोई काम कर रहें हैं तो सबसे पहले उसमें अपना 100% दें उसके बाद दूसरे काम में चांस मारें, नही तो दूसरे काम में सफल होने के चक्कर में लोग अपने पहले काम के ही फैल हो जाते हैं। 

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में आपने जाना Why Successful People Fail in Network Marketing के बारे में। इसमें आपने 5 कारणों के बारे में जाना जिसके वजह से ज्यादातर लोग नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब हो जाने के बाद भी फैल हो जाते हैं। दोस्तों अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब बने रहना है तो पांच गलतियां कभी ना करें।

दोस्तों उम्मीद करता हूं आपको ये आर्टिकल (Why Successful People Fail in Network Marketing in Hindi) पसंद आया होगा, अगर यह आर्टिकल आपको अच्छा लगा हो तो इसे अपने टीम को भी भेजें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।

नेटवर्क मार्केटिंग से जुड़ी ऐसी ही जानकारी पढ़ने के लिए विजिट करें www.asortpro.tech पर।