अगर प्रोस्पेक्ट फोन ना उठाए तो ये तरीका अपनाइए । Prospect Not Pickup Phone | Network Marketing Objection Handling Series in Hindi

Prospect Not Pickup Phone in Network Marketing

दोस्तों आज हम इस आर्टिकल में जानेंगे Prospect Phone Nahi Uthata To Kya Karen के बारे में।

नेटवर्क मार्केटिंग में अक्सर यह प्रॉब्लम देखा जाता है की जब आप प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाते हैं और वह एक्साइटेड भी हो जाता है ज्वाइन होने के लिए लेकिन जैसे ही वह घर जाता है उसके बाद वह आपका फोन उठाना ही बंद कर देता है। 

यह नेटवर्क मार्केटिंग का एक बहुत ही पेचीदा मशला है जो लगभग हर नेटवर्कर को फेस करना पड़ता हैं। लेकिन यह प्रॉब्लम होता क्यों है अगर आपको यह जानना है तो इस आर्टिकल को पूरा पढ़ें क्योंकि इसमें मैं इसी समस्या का समाधान बताने वाला हूं।

After Show Plan Prospect Not Pickup Phone

कई बार ऐसा होता है जब आप गेस्ट को प्लान दिखा देते हैं और वह ज्वाइनिंग होने के लिए तैयार भी हो जाता है, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के फायदों के बारे में भी जान लेता है लेकिन जैसे ही घर जाता है उसके बाद फोन उठाना ही बंद कर देता है। तो असल में वह ऐसा इसलिए करता है क्योंकि वह Committed नही होता।

जब आप उसे प्लान दिखा देते हैं तो वह Excited तो हो जाता है लेकिन Committed नही होता की ज्वाइन किया जाए की नही। 

दरअसल कोई भी प्रोस्पेक्ट हो जब आप उसे प्लान दिखाते हैं और वह घर जाता है तो सबसे पहले वह लोगों से सलाह लेता है, अपने घरवालों से, दोस्तों से या किसी अन्य व्यक्ति से और जैसे ही वह उनसे इस बिजनेस की चर्चा करता है जिसपर लोगों की एक ही प्रतिक्रिया होती है ये तो वही जोड़ने वाला काम है, चैन बनाने वाला काम है, ये सब फालतू का काम है इनमे कोई पैसा वैसा नही कमाता। लोगों की ये सारी बाते सुनने के बाद वह डाउट में पड़ जाता है की सही क्या है और गलत क्या है।

जब आप उसे प्लान दिखा रहे होते हैं तब तो वह इस बिजनेस की पोटेंशियल को अच्छे से समझ जाता है, आपके इनकम को देखकर वह हाइपर भी ही जाता है लेकिन जैसे ही वह लोगों की सलाह लेता है, इस बिजनेस के प्रति लोगों की बाते सुनने के बाद डाउट में पड़ जाता है की जो व्यक्ति प्लान दिखा रहा था वह सही बोल रहा था या नही, कहीं मैं गलत जगह तो नही फस जाऊंगा, क्या यह काम मेरे लिए सही रहेगा या नही। ऐसे वह मन ही मन शक करने लगता है।

लोगों की बाते सुनने के बाद वह खुद में कॉन्फिडेंस नही हो पाता की मैं करूं तो क्या करूं। उसका सही निर्णय ना ले पाने का एक ही कारण है उसका weak mindset, कई लोग ऐसे होते हैं जिन्होंने कभी सोचा ही नहीं होता की मैं महीने के लाखों रुपए भी कमा सकता हूं, हमारे समाज में बस यही सिखाया जाता है की पढ़ाई करो, डिग्री लो और कोई नौकरी करो। उनका mindset कभी उतना जाता ही नही की वे इस बिजनेस की potential पर भरोसा कर पाएं।

तो आखिर इसका समाधान क्या है? Why People Not Pickup Phone After Show Plan in Network Marketing इसके लिए आपको एक प्रोसेस को अपनाना होगा।

जब आप किसी भी प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाते हैं तो प्लान दिखाने के बाद उसे अपने ट्रेनिंग पार्ट में भी जरूर शामिल करें। क्योंकि वह बचपन से सिर्फ यही सुना है की पढ़ाई करना है, डिग्री लेना है और नौकरी करना है उसने अपनी पूरी जिंदगी बस यही सुना है और जब आप उसे एक घंटे की प्लान में इस बिजनेस की potential को बताते हैं तो उसके लिए भरोसा करना थोड़ा मुश्किल हो जाता है।

जबतक वह इस बिजनेस को समझ नही लेता वह ऐसे ही बहाने बनाता रहेगा या फोन नही उठाएगा, इसलिए जरूरी हैं की उसे अपने ट्रेनिंग में जरूर बुलाए, जब भी कोई सेमिनार होता है उसे इन्वाइट करें। 

जब वह इस बिजनेस को समझने लगेगा, सफल लोगों के बारे में जानने लगेगा उनकी कहानी सुनने लगेगा तो उसके मन में भी इस बिजनेस के प्रति फीलिंग जुड़ने लगेगा।

नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में आप किसी को कितना भी समझा लो अगर उसके मन में इस बिजनेस के प्रति फीलिंग नही आएगा तो वह ज्वाइन करने से मना करेगा। क्योंकि कोई भी इंसान के मन में जबतक उस काम को लेकर फीलिंग नही आता वह खुद से काम नही करता है। और जब आप उसे इमोशनली इस बिजनेस से कनेक्ट कर देंगे तो वह पूरी शिद्दत से इस बिजनेस को करेगा फिर चाहे कोई कुछ भी बोले।

तो दोस्तों अगर कोई आपका फोन नही उठाता तो इसका मतलब है की उसे किसी ने इस बिजनेस के प्रति नेगेटिव कर दिया है, इसलिए जब भी आप किसी को प्लान दिखाए तो तुरंत उसके बाद उसे अपने ट्रेनिंग पार्ट से कनेक्ट कर दें क्योंकि जब वह इस बिजनेस से जुड़ा रहेगा तो उसे कोई भी नेगेटिव नही कर पाएगा और उसे इस बिजनेस की potential समझ में आने लगेगी। 

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना Prospect Phone Nahi Uthata To Kya Karen के बारे में। अब आप समझ गए होंगे की नेटवर्क मार्केटिंग में अगर Prospect Phone Nahi Uthata तो उसे कैसे हैंडल करें।