नेटवर्क मार्केटिंग के लिए किसी भी अंजान व्यक्ति से ऑनलाइन बातचीत शुरू करने का ये है सही तरीका

How to Chat Online With Aknown People in First Time For Network Marketing Business in Hindi

दोस्तों इस आर्टिकल में आप जानेंगे How to Chat Online With Aknown People For Network Marketing Business के बारे में।

किसी भी नए व्यक्ति से ऑनलाइन बात करने के लिए आपको सही तरीका पता होना चाहिए क्योंकि यदि आपको ये पता नही होगा की नए लोगों से ऑनलाइन बातचीत कैसे शुरू किया जाता है तो कोई भी आपसे बातचीत नही करेगा।

कई लोगों को यह सवाल रहता है और वे अक्सर इंटरनेट पर सर्च करते हैं की Network Marketing Ke Liye Naye Logon Se Online Bat Kaise Kare लेकिन अब आपको कहीं भी जाने की जरूरत नही क्योंकि आज इस आर्टिकल में मैं अपलोगों को इसे के बारे में बताने वाला हूं।

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए हमें नए नए लोगों की जरूरत पड़ती रहती है इसके लिए एक ही बेस्ट ऑप्शन है की आप उन्हें ऑनलाइन या सोशल मीडिया के जरिए दोस्त बनाएं लेकिन यदि आपको नही पता की नए लोगों से ऑनलाइन बात कैसे शुरू किया जाता है तो मैं अपलोगों को इस आर्टिकल में बताऊंगा की कैसे आप किसी भी व्यक्ति से ऑनलाइन बात कर सकते हैं और उन्हें अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ला सकते हैं।

How to Talk With New People Online For Network Marketing

किसी से भी ऑनलाइन बातचीत शुरू करने के लिए इन चार स्टेप्स को फॉलो करें | 4 Way to Talk Online With Aknown Person in Hindi

1. Direct Massage ना भेजें

किसी को भी डायरेक्ट मैसेज ना करें, बहुत से यही गलती करते हैं की वो किसी के पास भी डायरेक्ट मैसेज कर देते हैं, ना तो उसे जानते हैं, और ना ही वो उन्हे जनता है।

जबतक सामने वाला व्यक्ति आपको जानेगा नही, शायद ही वह आपके मैसेज का रिप्लाई करे 99% चांस है की वह आपके मैसेज को इग्नोर कर देगा और 1% चांस है की वह रिप्लाई करे।

इसलिए इस बात को हमेशा ध्यान में रखें की यदी किसी भी अंजान व्यक्ति से पहली बार ऑनलाइन बात करना हो तो बिना पहचान बनाए कभी भी उसे डायरेक्ट मैसेज ना करें।

2. Massage करने से पहले उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें

किसी को भी डायरेक्ट मैसेज करने से पहले उसे फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें क्योंकि जबतक आप एक दूसरे से कनेक्ट नहीं होंगे, फ्रेंड नही बनेंगे तब तक कोई भी मैसेज नही करना है।

रोज कम से कम 10-15 लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजें और जब वे आपका फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेंगे उसके बाद आपको थैंक यू बोलना है और फिर धीरे धीरे बातचीत चालू करना है।

अगर आप रोज कम से कम 10-15 नए लोगों को फ्रेंड रिक्वेस्ट भेजेंगे तो कम से कम आधे लोग तो एक्सेप्ट कर ही लेंगे, आपको सिर्फ एक व्यक्ति पर निर्भर नही रहना है, ऐसे करके आप सोशल मीडिया पे अपने बहुत सारे दोस्त बना सकते हैं।

3. उसके पोस्ट पर कमेंट करना है

जब वह आपका फ्रेंड रिक्वेस्ट स्वीकार कर लेगा उसके बाद आपको उसके पोस्ट पर कमेंट करना है, अगर आप उसके पोस्ट पर सिर्फ लाइक करके मैसेज करेंगे तो भी शायद ही वह रिप्लाई दे

इसलिए उसके पोस्ट को लाइक करने के साथ साथ कमेंट भी करें, क्योंकि जब आप उसके पोस्ट को कमेंट करेंगे तो उसके नजर में आ जाएंगे क्योंकि कमेंट तो हर कोई पढ़ता है और सबको अपनी तारीफ सुनना अच्छा लगता है। इसलिए सबसे पहले उसके पोस्ट को कमेंट करें फिर मैसेज भेजें।

4. Simple Question से उससे बातचीत करना स्टार्ट करें

ऊपर के बताए हुए इन चीजों को करने के बाद अब आपको मैसेज भेजना है और उससे Simple Question से अपने बातचीत को स्टार्ट करना है।

जैसे आप उनसे पूंछ सकते है Hi, Ap Kaha Se Hai, Ap Kya Karte Hai इस तरीके से आपको सिंपल बातों से उससे बातचीत स्टार्ट करना है। क्योंकि जब आप किसी को सिंपल सवाल करते हो तो ज्यादा चांस है की वह आपका रिप्लाई देगा लेकिन इससे पहले ऊपर के बताए हुए  तीन प्रोसेस को जरूर फॉलो करें उसके बाद ही आपको मैसेज करना है।

अगर आप इन प्रोसेस से अपना बातचीत स्टार्ट करेंगे तो 99% चांस है की वह व्यक्ति आपका रिप्लाई देगा और आपसे बात करेगा, इस तरह करके आप सोशल मीडिया अपने हजारों फ्रेंड बना सकते हैं।

दोस्तों आपने इस आर्टिकल में जाना How to Talk With People Online For Network Marketing के बारे में, इस आर्टिकल में बताए हुए तरीके से आप किसी भी अंजान व्यक्ति को अपना फ्रेंड बना सकते हैं।

Network Marketing Ke Liye Naye Logon Se Online Bat Kaise Karen अगर आपको ये आर्टिकल अच्छी लगी हो तो अपने टीम या ग्रुप मेंबर के साथ भी साझा करें ताकि उन्हें भी यह जानकारी मिल सके।